आकाश आनंद के ट्विटर पोस्ट पर भड़की मायावती ने भतीजे को बसपा से निकाला 

  • [By: PK Verma || 2025-03-04 14:48 IST
आकाश आनंद के ट्विटर पोस्ट पर भड़की मायावती ने भतीजे को बसपा से निकाला 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अभी दो दिन पूर्व अपने भतीजे और उत्तराधिकारी आकाश आनंद को पार्टी के तमाम पदों से हटाया था जिसके चलते आकाश आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी प्रतिक्रिया दी। 

लेकिन भतीजे आकाश आनंद की प्रतिक्रिया पर मायावती भड़क गई और आकाश को अपने ट्विटर हैंडल से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का आदेश दे दिया। 

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आकाश आनंद की प्रतिक्रिया को 'स्वार्थी और अहंकारी' करार दिया था। रविवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक में आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया क्योंकि आकाश आनंद पार्टी के हित से ज्यादा अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के लगातार प्रभाव में थे, जिसके लिए उन्हें 'पश्चाताप करना चाहिए और अपनी परिपक्वता दिखानी चाहिए थी।

मायावती ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'लेकिन इसके विपरीत, श्री आकाश द्वारा दी गई लंबी प्रतिक्रिया उनके पश्चाताप और राजनीतिक परिपक्वता का संकेत नहीं है, बल्कि उनके ससुर के प्रभाव में ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी और गैर-मिशनरी है।'

SEARCH

RELATED TOPICS