मेरठ साइबर पुलिस तोड़ेगी अब अपराधियों की कमर, अब मोबाइल होगा डेड

  • [By: Meerut Desk || 2024-09-14 16:27 IST
मेरठ साइबर पुलिस तोड़ेगी अब अपराधियों की कमर, अब मोबाइल होगा डेड

इस खबर को सुनने और देखने के लिए यहां क्लिक करें:

मेरठ। जनपद में साइबर ठगी और धोखाघड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब कोई न कोई और कही न कही साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपने खून पसीने की कमाई गवां बैठा हो। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा बड़ी मुस्तैदी और टेक्नोलॉजी के साथ इन साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में लगे है। साइबर क्राइम के लगातार बढ़ते केसों के चलते अब एसएसपी ने जनपद के तमाम सभी थानों को साइबर ठगी के केस दर्ज करने के निर्देश जारी दिए हैं। मतलब अब साइबर क्राइम का शिकार होने वाले अपने पीड़ित अपने नजदीक के किसी भी थाने में साइबर क्राइम से संबंधित केस रजिस्टर्ड करा सकते हैं। यानी अब जनपद के साइबर क्राइम पर लगाम कसने वाली है।

दो महीने में ही बिखर गई भ्रष्टाचार से बनी पीडब्ल्यूडी मेरठ की गंगनहर कावड़ सड़क। इस ख़बर को एशियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर देखने के लिए क्लिक करें:

ग़ौरतलब है कि जनपद में बीते नौ माह में साइबर क्राइम के 1800 केस दर्ज किए गए हैं। जनपद की साइबर थाना पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले नौ माह में लगभग 11 करोड़ रूपये की ठगी की जा चुकी है। जबकि इसके सापेक्ष केवल 3.90 करोड़ रूपये की रिकवरी ही संभव हो सकी। 

मेरठ साइबर थाना पुलिस: जनपद की साइबर थाना पुलिस अब नए तेवर और नई टेक्नोलॉजी के साथ साइबर अपराधियों सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है। तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ साइबर थाना प्रभारी सुबोध कुमार के अनुसार:

ऐसे 100 मोबाइल नंबर चिन्हित किए गए हैं जिनका इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने मेरठ के लोगों के साथ ठगी की है। इन सभी मोबाइल नंबरों को लखनऊ मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से इन नंबरों को संबंधित मोबाइल नेटवर्क कंपनी को भेजा जाएगा। मोबाइल नेटवर्क कंपनी से ये नंबर उन मोबाइल कंपनी को भेजेगी जिनमें वो सिम चल रहे हैं जिनसे साइबर अपराध किये गए है एवं किये जा रहे है। इसके बाद मोबाइल कंपनी के द्वारा वे तमाम मोबाइल फ़ोन जिनमें डाले गए सिम से ठगी की जाती है अथवा अन्य अपराध किये गए है। ऐसे मोबाइल फ़ोन हमेशा के लिए डेड हो जाएंगे। उन मोबाइल का कोई भी किसी भी तकनीक से दोबारा यूज नहीं कर पाएगा। इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली ठगी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगने की पूरी उम्मीद है।

वास्तव में मेरठ साइबर पुलिस द्वारा मोबाइल फ़ोन को ही डेड करने का यह एक्शन शानदार और दमदार है। इसमें साइबर अपराधों में प्रभावी रूप से कमी आएगी। 

SEARCH

RELATED TOPICS