9:29:52 PM
Mon, Apr 7, 2025

सातवें दूल्हे को शिकार बनाने से पूर्व ही लुटेरी दुल्हन पूनम पुलिस की गिरफ़त में। 

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-26 15:06 IST
सातवें दूल्हे को शिकार बनाने से पूर्व ही लुटेरी दुल्हन पूनम पुलिस की गिरफ़त में। 

बाँदा (उ०प्र०): सूबे के जनपद बाँदा में पुलिस ने पूनम नामक एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ़्तार किया है। लुटेरी दुल्हन पूनम अभी तक 6 युवकों से शादी करके सुहागरात के दिन ही नकदी-जेवरात उड़ाकर उन्हे कंगाल कर चुकी है। अब वह सातवें दुल्हें अर्थात शिकार की तलाश मे थी। पूनम के प्रेमजाल में एक व्यक्ति फंस भी गया था। लेकिन इस बार क़ामयाबी मिलने से पहले ही पूनम को पुलिस ने दबोच लिया। और सातवां दूल्हा लुटने से बच गया। पूनम के साथ ही भाई बहन एवं अन्य रिश्तेदारों की भूमिका निभाने वाले गैंग के सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। गैंग मे शामिल पूनम की फ़र्ज़ी माँ संजना गुप्ता व विमलेश वर्मा एवं धर्मेंद्र प्रजापति को भी पकड़ा गया है।

पूरा रैकेट ऐसे करता था काम: पूरा रैकेट साधारण तरीके से कोर्ट मैरिज के साथ अपना अपराध शुरू करता था। शादी के बाद पूनम, दूल्हे के घर जाती और मौका पाकर गहने और पैसे चुराकर फरार हो जाती थी। शिकायतकर्ता शंकर उपाध्याय को निशाना बनाने से पहले वो छह लड़कों को लूटकर फरार हो चुके है। पूनम के सातवें शिकार शंकर उपाध्याय ने कहा कि उसे बताया गया कि लड़की कुंवारी है और रिश्ते की तलाश कर रही है। आरोपी विमलेश ने शंकर से संपर्क किया और कहा कि वह दोनों की शादी करा देगा लेकिन उसे करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे। शंकर भी इस बात पर सहमत हो गए। लेकिन इनसे आधार कार्ड मांगे गए तो लुटेरी दुल्हन की पोल खुल गई। और उसका पर्दाफाश हो गया। 

TAGS

# UPPolice

SEARCH

RELATED TOPICS