अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा

  • [By: PK Verma || 2024-04-05 13:04 IST
अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली। गाँधी परिवार का एक और सदस्य राजनीति में उतरने वाला है। दरअसल प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बयान देकर अमेठी की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। अपने बयान में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है मैं राजनीति में पहला कदम अमेठी से रखूं क्योंकि प्रियंका के साथ अमेठी में ही मैंने पहली बार 1999 में चुनाव प्रचार किया था। लेकिन उस समय की राजनीति आज की राजनीति से बिलकुल अलग थी। रॉबर्ट वाड्रा के बयान के बाद अमेठी का सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया है।

अमेठी में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी ने 55 हजार 120 मतों के अंतर से हरा दिया था। अब जब 2024 के लिए चुनाव का आगाज़ हो चुका है और ऐसे में अभी तक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने उम्मीदवार का एलान करते हुए स्मृति ईरानी को फिर उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस या बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 

अमेठी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर हो रही है। दरअसल, अमेठी के स्थानीय कांग्रेसियों की मांग है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी बागडोर संभालते ही राहुल गाँधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही थी। लेकिन इस साल फरवरी में न्याय यात्रा लेकर आए राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने जरूर राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने का संकेत दिया था। लेकिन ऐसे में अब रॉबर्ट वाड्रा के बयान के बाद अमेठी की सियासत गरमा गई है। 

SEARCH

RELATED TOPICS