सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के पदों में भी लागू किया जाए एससी-एसटी आरक्षण: मायावती 

  • [By: Lucknow Desk || 2024-08-10 13:33 IST

लखनऊ। बसपा नेता मायावती ने आरक्षण लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पदों में भी एससी-एसटी आरक्षण लागू किया जाए। मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने और उपवर्गीकरण किए जाने पर कहा कि केंद्र सरकार ने इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में सही प्रकार से आरक्षण के पक्ष में पैरवी नहीं की। केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संसद में कानून लाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि सरकारी नौकरियों को खत्म कर संविदा पर कर्मचारी रखना आरक्षण को खत्म करने का ही प्रयास है।भाजपा व कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ रही है। अब समय की जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पदों पर भी एससी-एसटी आरक्षण लागू किया जाए।

लोकसभा चुनाव 2024 में जीरो सीट जीतने वाली मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ने संविधान बचाने और आरक्षण बचाने की बात कहकर अपनी सीटें बढ़ा ली हैं। इन लोगों को भी अब अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS