जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, जाँच के आदेश 

  • [By: Meerut Desk || 2025-03-12 16:06 IST
जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, जाँच के आदेश 

लखनऊ। सूबे के अमेठी जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी पर रिश्वत लेनेका गंभीर आरोप लगा है। विभागीय बाबू ने जिला समाज कल्याण अधिकारी पर दबंगई और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बाबू का आरोप है कि 40 हजार रुपये बलपूर्वक अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराया गया है। इस मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला: दरअसल अमेठी में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर विभाग के ही बाबू गोकुल प्रसाद ने रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। बाबू ने जिलाधिकारी अमेठी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि समाज कल्याण अधिकारी द्वारा डरा धमका कर मोबाइल से 40 हजार रुपये बलपूर्वक अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराया गया है। मामले की जानकारी पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। अयोध्या मंडल के उपनिदेशक को जांच सौंपी गई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी डॉ. अंजू शुक्ला के खाते में पहले एक रुपये और उसके बाद 39999 रुपए अंतरित कर लिए। बाबू का आरोप है कि समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लगातार उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। प्रधान सहायक का कहना है कि वह 2 मार्च को अपनी पुत्री की शादी में व्यस्त थे। इस वजह से उस समय शिकायत नहीं कर सके। प्रधान सहायक ने जिलाधिकारी और एसपी को शिकायती पत्र देकर जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के की मांग की है।

TAGS

# CMYogi

SEARCH

RELATED TOPICS