वित्तीय अनिमियत्ता में दोषी पाए गए PVVNL के तकनीकी निदेशक पर चला चाबुक सौ फ़ीसद पेंशन की कटोती होगी

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-06 12:37 IST
वित्तीय अनिमियत्ता में दोषी पाए गए PVVNL के तकनीकी निदेशक पर चला चाबुक सौ फ़ीसद पेंशन की कटोती होगी

मेरठ। पश्चिमांचल विदुत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी पर से राकेश कुमार को हटा दिया गया है। राकेश कुमार को अधीक्षण अभियंता के पद पर रहते हुए भारी वित्तीय गड़बड़ी करने का दोषी पाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री की संतुति पर यह करवाई की गई। राकेश कुमार ने नोयडा में  अधीक्षण अभियंता के पद पर रहते हुए भारी वित्तीय गड़बड़ी की थी जो जांच में सही पाई गई। तकनीकी निदेशक पद से हटाने के साथ ही राकेश कुमार की सौ फ़ीसद पेंशन की कटोती की जाएगी।

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS