ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अंकिता पांडेय 10 हजार की रिश्वत लेती रंगेहाथ गिरफ़्तार

  • [By: Meerut Desk || 2024-11-23 16:16 IST
ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अंकिता पांडेय 10 हजार की रिश्वत लेती रंगेहाथ गिरफ़्तार

गोरखपुर। जनपद के थाना पिपराइच में तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। उसे रिश्वत लेने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग अवधि खत्म होने का भी इंतजार नहीं किया। आज अंकिता पांडेय को एंटी करप्शन टीम द्धारा दस हज़ार रूपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया गया।

कौन है अंकिता पांडेय: अंकिता पांडेय 2023 बैच की अंडर ट्रेनी दरोगा है। बिहार के भोजपुर, आरा बड़हरा नया सबलपुर निवासी महिला उप-निरीक्षक अंकिता पाण्डेय 2023 बैच की दरोगा है। अंकिता पांडेय की अभी ट्रेनिंग चल रही है। जून महीने में ही पिपराइच थाने पर उसकी तैनाती हुई थी।

क्या है मामला: महिला दारोगा अंकिता पांडेय ने एक मुकदमे से नाम निकालने के लिए एक महिला से दस हजार रुपये की घूस मांगी। दरोगा द्वारा 10 हजार रूपये की घूस मांगने की शिकायत महिला ने एंटी करप्शन विभाग से कर दी। एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए दस हजार रूपये की रिश्वत ले रही दरोगा अंकिता पांडेय को रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। जिस समय एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को पकड़ा, उसी समय वहां पर दो सिपाही भी मौजूद थे। लेकिन दोनों सिपाही वहां से भाग निकले। उनकी भी जांच हो रही है। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अंकिता पांडेय के ख़िलाफ़ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल बेलाकांटा के सेमरहवा टोला की रहने वाली उर्मिला पर उसकी पड़ोसी महिला ने केस दर्ज कराया था। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय मुकदमे से नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थीं। इसकी शिकायत उन्होंने अपनेअधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया।

शुक्रवार की शाम चार बजे उर्मिला व उनके बेटे तूफानी ने महिला दरोगा से फोन पर बातचीत कर मुकदमे के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही 10 हजार रुपये का पैकेट दिया, वहां पर पहले से ही खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा अंकिता पांडेय को दबोच लिया। महिला दरोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाहियों को जैसे ही इसका आभास हुआ वे दोनों वहां से भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा के विरुद्ध कैंट थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करा दिया। 

SEARCH

RELATED TOPICS