योगी सरकार ने दी विद्या यूनिवर्सिटी मेरठ के संचालन की अनुमति 

  • [By: LIPIKA VERMA || 2024-10-28 14:02 IST

मेरठ। जनपद को प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ी सौग़ात दी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा विद्या नॉलेज पार्क अब विद्या विश्वविद्यालय के नाम से जाना जायेगा। 

दरअसल, प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने मेरठ में एक नए निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्राधिकरण पत्र प्रदान किया है। योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश ने निजी विश्वविद्यालयों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार हो रहा है। 

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की उपस्थिति में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ को संचालन की अनुमति प्रदान करने वाला प्राधिकरण पत्र विद्या ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप जैन और निदेशक विशाल जैन को प्रदान किया। 

एशियन एक्सप्रेस लाइव से बात करते हुए विद्या यूनिवर्सिटी और विद्या यूनिवर्सिटी प्रेस के चेयरमैन प्रदीप जैन ने कहा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शानदार नेतृत्व में देश और प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई बुलंदियों को छू रहा है। विद्या विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का सादर आभार एवं अभिनंदन। 

वास्तव में जनपद में एक और निजी विश्वविद्यालय की स्थापना से यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अब दूसरे प्रदेशों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

SEARCH

RELATED TOPICS