राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी हिंदुओं ने की डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ़ 

  • [By: PK Verma || 2024-11-01 18:06 IST
राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी हिंदुओं ने की डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ़ 

नई दिल्ली। नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। आज अमेरिका में एक मंच पर वैश्विक स्तर पर हिंदुओं के अधिकारों की वकालत करने के बाद हिंदू अमेरिकी समूहों ने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की है। ग़ौरतलब है कि इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश सहित अन्य जगहों पर हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की थी।

कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने नया दांव चला है। अमेरिका में रह रहे लगभग 22 लाख हिंदू भारतीयों को ध्यान में रखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दुनियाभर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ टिप्पणी की है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने और उन्हें वामपंथियों के ‘धर्म-विरोधी’ एजेंडे से बचाने का वादा किया है। इसके बाद हिंदू अमेरिकी समूह रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ़ और प्रशंसा कर रहे हैं।

गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो बाइडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा के लिए नाकामयाब रहे हैं लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और शांति वापस लाएंगे।" 

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, "हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। मेरी सरकार में हम भारत और मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।"

हिंदू फॉर अमेरिका फर्स्ट के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदुजा ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत आभारी हूं। हमेशा आभारी रहूंगा और सराहना करूंगा। यह निराशाजनक है कि कमला हैरिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि इस चुनाव में इससे बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है।"

उत्सव संदुजा ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक महान व्यक्ति और एक महान नेता हैं। सभी हिंदुओं, बौद्धों और जैन सिखों को दिवाली की शुभकामनाएं देने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है। मुझे लगता हैकि ट्रंप वास्तव में इन समुदायों की परवाह करते हैं। वह सच में समझते हैं कि बांग्लादेश में क्या चल रहा है। वह देश में पीड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों के बारे में चिंतित हैं।" 

SEARCH

RELATED TOPICS