ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन
- [By: Meerut Desk || 2022-09-09 00:14 IST
ब्रिटेन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती हैं। वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं। बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि आज दोपहर बाल्मोरल में महारानी का निधन हो गया। किंग और क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे। वे कल लंदन लौटेंगे। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे हो गए हैं। वह 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं। इस खास मौके पर देश भर में चार दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया था। हालांकि, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही दिखती थीं। खबरों के अनुसार, एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए महाराज और राष्ट्रमंडल देशों के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में महारानी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। महारानी की बेटी, राजकुमारी ऐनी, पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ थे और उनके अन्य बच्चे प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड भी रास्ते में हैं। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन जो एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन में थे, वे भी महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गए हैं।
2004 से राष्टसेवा में समर्पित #एशियन_एक्सप्रेस, निर्भीक एवं निष्पक्ष राष्ट्रीय हिन्दी समाचार-पत्र।#DrPKVerma #Asian_Express #Fearless_Favourless pic.twitter.com/6aLSrzuJvt
— Asian Express (@express_asian) January 4, 2022
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं। ट्रस ने कहा था, 'बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।' उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।' इस बीच, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल ने संसद में ऊर्जा विधेयकों पर जारी चर्चा को रोक दिया ताकि सांसदों को महारानी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा सके। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने ट्वीट किया, 'देश के अन्य लोगों के साथ, मैं बकिंघम पैलेस की खबर से बहुत चिंतित हूं।'
ग़ौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय महज 25 साल की थीं, जब ब्रिटेन की गद्दी पर उनकी ताजपोशी हुई थी। तब से लेकर अब तक करीब सात दशक से वे इस गद्दी पर काबिज थीं। वह 96 वर्ष की थीं और ब्रिटेन की सत्ता संभालने वाली सबसे उम्रदराज महिला थीं। इसके अलावा दुनिया के भी सबसे बुजुर्ग शासकों में महारानी एलिजाबेथ का नाम आता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं। 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं इसको हमेशा रखूंगा।
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
RELATED TOPICS
- भ्रष्टाचार के मामले में संपत्ति ज़ब्त और मौत की सज़ा
- गौतम अडानी और 7 अन्य अधिकारियों पर अमेरिका में $250m की कथित रिश्वत के लिए आपराधिक अभियोग लगा
- राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी हिंदुओं ने की डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ़
- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला
- पाकिस्तान में आयोजित एससीओ बैठक में एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
- पिछले 40 सालों में सबसे खराब दौर में पहुंचे भारत और कनाडा के रिश्ते
- भारत आकर मुइज्जू के बदले तेवर, कई अहम् समझौतों पर हस्ताक्षर
- ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने मुस्लिम देशों से एकजुटता की अपील
- उत्तर कोरिया में 30 नाकाम अफसरों को किम जोंग ने सुनाई फांसी की सजा
- नेपाल में भी घर वापसी, एक साथ 2000 लोगों ने पुनः अपनाया सनातन धर्म
- हर साल 25 वर्जिन लड़कियों संग अय्याशी करता है तानाशाह
- समय पर टैक्स नहीं भरने पर मोबाइल सिम होगा ब्लॉक
- कोविशील्ड से जम सकता है खून का थक्का; वैक्सीन कंपनी एस्ट्राजेनेका ने साइड इफेक्ट्स की बात मानी
- कांग्रेस के बैंक खाते सीज़ करने और केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अमेरिका भी कूदा
- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी और अमेरिका का भारत को ज्ञान
- मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के ख़िलाफ़ महाभियोग की तैयारी
- पाकिस्तान की पहली हिंदू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश लड़ रही चुनाव
- कर्नाटक के एक बोर्डिंग स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म
- नन और पादरी भी देखते हैं पोर्न: पोप फ्रांसिस