प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात से पाकिस्तान को लगी मिर्च 

  • [By: PK Verma || 2025-02-14 15:32 IST
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात से पाकिस्तान को लगी मिर्च 

नई दिल्ली। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई अहम् मायने है। विश्व के इन दो बड़े नेताओं की मुलाकात से सबसे पहले पाकिस्तान को मिर्च लग गई है क्योंकि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-35 बेचेगा। बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि इस तरह के कदम क्षेत्र में सैन्य असंतुलन को बढ़ाते हैंऔर रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करते हैं। वे क्षेत्र में स्थायी शांति के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मददगार नहीं हैं।

दरअसल अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-35 बेचने की पेशकश की। राष्ट्रपति ट्रंप ने और प्रधानमंत्री मोदी ने आपसी व्यापार बढ़ाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत से दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। लेकिन भारत और अमेरिका के रिश्तों को देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। पाकिस्तान ने कहा कि वह इस डील को लेकर बहुत चिंतित है। बौखलाहट में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, "इस तरह के कदम क्षेत्र में सैन्य असंतुलन को बढ़ाते हैंऔर रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करते हैं। वे क्षेत्र में स्थायी शांति के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मददगार नहीं हैं।"

दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट एफ-35 खरीदने का ऑफर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस वर्ष से, हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे।" राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम अंततः भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।" भारत नाटो सहयोगी देशों, इजरायल और जापान के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा, जिन्हें एफ-35 खरीदने की अनुमति होगी, जो सुपरसोनिक गति से बिना किसी पहचान के उड़ान भर सकता है। ग़ौरतलब है कि अभी भारत वर्तमान में रूसी लड़ाकू विमानों के पुराने बेड़े के साथ-साथ कुछ संख्या में फ्रांस निर्मित राफेल विमानों पर निर्भर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले दुनिया भर के अख़बारों और टीवी न्यूज़ चैनलों के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "भारत पारंपरिक रूप से सबसे अधिक, लगभग सबसे अधिक टैरिफ वाला देश है। वे किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाते हैं। और मेरा मतलब है, हम इस बारे में बात करेंगे। टैरिफ के कारण भारत में व्यापार करना बहुत कठिन है।" अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि भारत की ओर से शुरुआती बॉडी लैंग्वेज तो दिखी है, लेकिन अभी बहुत काम करना बाकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले त्वरित टैरिफ रियायतों की पेशकश की है। 

SEARCH

RELATED TOPICS