पाकिस्तान की पहली हिंदू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश लड़ रही चुनाव

  • [By: Asian Express Live || 2024-01-17 13:18 IST
पाकिस्तान की पहली हिंदू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश लड़ रही चुनाव

नई दिल्ली। पाकिस्तान के चुनावी मैदान में पहली बार एक हिन्दू महिला ने ताल ठोकी है। उनका नाम डॉ सवीरा प्रकाश है। पेशे से सवीरा प्रकाश एक डॉक्टर है। सवीरा प्रकाश के अनुसार उन्हें ‘बुनेर की बेटी’ की उपाधि मिली है, जबकि मुस्लिम भाइयों ने उन्हें न केवल वोट देने का आश्वासन दिया है, बल्कि अपना समर्थन भी दिया है।

दरअसल खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू उम्मीदवार डॉ. सवीरा प्रकाश ने कहा हैकि अगर वह चुनी जाती हैं, तो वह पाकिस्तान और भारत के बीच राजनयिक सेतु बनाने में मदद करेंगी। 

बुनेर जिले में पीके-25 सामान्य सीट के लिए चुनाव लड़ने वाली 25 वर्षीय डॉ. सवीरा ने कहा कि निर्वाचित होने पर वह पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की समस्याओं को हल करने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि वह एक देशभक्त हिंदू हैं और ‘बुनेर की बेटी’ की उपाधि मिलने के बाद उनका मनोबल और बढ़ गया है।

डॉ. सवीरा प्रकाश ने कहा कि यदि वह निर्वाचित होती हैं तो वह इस्लामाबाद और नयी दिल्ली के बीच संबंधों के प्रति सकारात्मक भूमिका निभाएंगी। दोनों देशों के हिंदू बिना किसी हिचकिचाहट के उनसे संपर्क कर सकेंगे। डॉ सवीरा ने अपने पिता डॉ. ओमप्रकाश के नक्शेकदम पर चलते हुए डॉक्टर बनने का फैसला किया था और अपनी मेहनत से एक कामयाब चिकित्सक बनी। 

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS