पाकिस्तान में आयोजित एससीओ बैठक में एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

  • [By: National Desk || 2024-10-16 18:31 IST

नई दिल्ली। पिछले 9 सालों में भारत का कोई मंत्री या भारत सरकार का प्रतिनिधि पाकिस्तान गया है। लेकिन पाकिस्तान की ही जमीन पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ साथ चीन को भी जमकर लताड़ा। 

दरअसल भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे और उन्होंने बैठक में सीपीईसी प्रोजेक्ट को लेकर चीन से लेकर पाकिस्तान तक की धुलाई कर दी। जबकि उस बैठक में खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग मौजूद थे। दोनों के सामने ही भारत की ओर से ऐसे मुद्दे उठाए गए, जिससे माना जा रहा है कि पाकिस्तान और चीन की जमकर क्लास ली गई। 

एससीओ मीटिंग में विदेश मंत्री ऐसे जयशंकर ने हिस्सा लेते हुए चीन और पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। समिट को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन के सीपीईसी प्रोजेक्ट के कारण भारतीय संप्रभुता के उल्लंघन के मुद्दे को भी मजबूती के साथ उठाया। 

सीपीईसी की ओर इशारा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वैश्वीकरण और पुनःसंतुलन आज की वास्तविकताएं हैं। एससीओ देशों को इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। सहयोग, आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए। 

एस जयशंकर बोले कि क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए और एक तरफ एजेंट पर नहीं बल्कि वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए। अगर हम वैश्विक प्रथाओं खासकर व्यापार और पारगमन को ही चुनेंगे तो एससीओ प्रगति नहीं कर सकता। खास बात यह है कि सीपीईसी प्रोजेक्ट को लेकर भारत हमेशा से ही कड़ा रुख अपनाता रहा है। चिंता यह है कि यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है। यह भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे चीन और पाकिस्तान नहीं मानता। यही कारण है कि वहां से सीपीसी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। 

माना जा रहा है कि इस बार भारत ने एससीओ की बैठक में चीन-पाकिस्तान की बड़ी लच्छेदार बातों के सामने संप्रभुता की बात रखकर ऐसे धुलाई की कि पूरी दुनिया देखती रह गई। 

SEARCH

RELATED TOPICS