हर साल 25 वर्जिन लड़कियों संग अय्याशी करता है तानाशाह
- [By: Asian Express Live || 2024-05-04 17:33 IST
हर साल 25 वर्जिन लड़कियों संग अय्याशी करता है किम जोंग-उन। तानाशाह के हरम से भागी लड़की ने बताई अपनी आपबीती।
कोरियन यूट्यूबर और लेखिका ओनमी पार्क ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक ब्रिटिश अखबार को दिए इंटरव्यू में उसने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
दरअसल ब्रिटिश आउटलेट डेली स्टार ने दावा किया है हर साल उत्तर कोरिया का सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन 25 वर्जिन यानी कुंवारी लड़कियों को अपनी अय्याशी के लिए चुनता है। ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को लेकर आए दिनों कई खुलासे होते रहे हैं। अब एक बार फिर किम जोंग उन के बारे में पश्चिमी मीडिया ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल ब्रिटिश आउटलेट डेली स्टार ने दावा किया है तानाशाह किम जोंग-उन हर साल 25 वर्जिन लड़कियों को अपनी अय्याशी के लिए चुनता है। कथित तौर पर इन लड़कियों के किम जोंग के 'प्लेजर स्क्वाड' में शामिल किया जाता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन लड़कियों का चुनाव उनकी खूबसूरती और आकर्षण के आधार पर किया जाता है। सर्वाधिक खूबसूरत और आकर्षक लड़की को किम जोंग-उन के हवाले कर दिया जाता है और अन्यों को निचले दरजे के जनरल और लीडर्स को सौंप दिया जाता है।
ऐसा बताया जा रहा है कि चुनी हुई लड़कियों के साथ तानाशाह किम जोंग-उन अपने महल में शारीरिक संबंध बनाता है। द डेली स्टार की रिपोर्ट में 30 वर्षीय कोरियन यूट्यूबर और लेखिका ओनमी पार्क ने यह दावा किया है। ओनमी पार्क के मुताबिक, लड़कियों को चुनने में खूबसूरती के साथ राजनीतिक समझ को भी देखा जाता है। यूट्यूबर का दावा है कि तानाशाह किम जोंग-उन के प्लेजर स्क्वाड में शामिल करने के लिए उनका भी 2 बार चुनाव हुआ, लेकिन पारिवारिक स्थिति के कारण उनको नहीं चुना गया। रिपोर्ट्स की मानें तो ओनमी 2007 में 13 साल की उम्र में ही उत्तर कोरिया से भाग गई थीं। इसके बाद वह दक्षिण कोरिया और फिर अमेरिका चली आईं।
कोरियन यूट्यूबर और लेखिका ओनमी पार्क का दावा है कि एक बार लड़कियों का चयन हो जाने के बाद उनकी वर्जिनिटी चेक करने के लिए मेडिकल जांच कराई जाती है। परीक्षण के दौरान, मामूली निशान जैसी: छोटी से छोटी गड़बड़ी भी नजर आने पर उनका चुनाव नहीं किया जाता है। कठोर परीक्षण के बाद पूरे उत्तर कोरिया से केवल कुछ लड़कियों को प्योंगयांग भेजा जाता है। जहां उनका एकमात्र उद्देश्य तानाशाह किम जोंग-उन की यौन इच्छाओं को पूरा करना होता है।
चुनी हुई वर्जिन लड़कियों को प्लेजर स्क्वायड में शामिल किया जाता है और उन्हें तीन अलग-अलग समूहों में बांट दिया जाता है। जिनमें से एक को मालिश के लिए ट्रेन किया गया है, और दूसरे को गाने और डांस करने में ट्रेनिंग दी जाती है। तीसरे समूह को तानाशाह किम जोंग-उन और अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाना होता है।
अखबार से बातचीत में कोरियन यूट्यूबर और लेखिका ओनमी पार्क ने बताया है कि नॉर्थ कोरिया के इस स्क्वॉड में तीन समूह है। पहला समूह मसाज में प्रशिक्षित होता है, दूसरा किम जोंग उन और करीबियों के मनोरंजन के लिए नाचने और गाने का काम करता है। पार्क का कहना है कि तीसरे समूह को यौन गतिविधियों में शामिल किया जाता है। चुनी गई तमाम लड़कियों को तानाशाह किम जोंग-उन और अन्य पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने होते हैं। चुनी गई लड़कियों को सीखना पड़ता कि इन पुरुषों को शारीरिक रूप से खुश करना ही उनका मकसद है।
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे सुंदर लड़कियों को किम जोंग उन अपने लिए रखते है और अन्य को निचले दर्जे के जनरल और नेताओं को दे दिया जाता है।
बाद में इन लड़कियों का क्या होता है: रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में हालात के मद्देनजर कई बार लड़कियों के पैरेंट्स कथित तौर पर अपनी बेटियों को तानाशाह किम जोंग-उन के प्लेजर स्क्वॉड में शामिल होने की सहमति दे देते हैं। वे इसे भूख से खुद को बचाए रखने के तरीके के तौर पर देखते हैं। कहा जाता है कि जब स्क्वॉड के सदस्यों की उम्र 20-30 साल के बीच होती है, तो आमतौर किसी एक बॉडीगार्ड से उनकी शादी करा दी जाती है। पार्क का दावा है कि स्क्वॉड से रिटायर होने वाली सदस्य सुरक्षाकर्मियों में से किसी एक को चुनने को एक विशेषाधिकार के तौर पर देखते हैं।
RELATED TOPICS
- भ्रष्टाचार के मामले में संपत्ति ज़ब्त और मौत की सज़ा
- गौतम अडानी और 7 अन्य अधिकारियों पर अमेरिका में $250m की कथित रिश्वत के लिए आपराधिक अभियोग लगा
- राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी हिंदुओं ने की डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ़
- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला
- पाकिस्तान में आयोजित एससीओ बैठक में एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
- पिछले 40 सालों में सबसे खराब दौर में पहुंचे भारत और कनाडा के रिश्ते
- भारत आकर मुइज्जू के बदले तेवर, कई अहम् समझौतों पर हस्ताक्षर
- ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने मुस्लिम देशों से एकजुटता की अपील
- उत्तर कोरिया में 30 नाकाम अफसरों को किम जोंग ने सुनाई फांसी की सजा
- नेपाल में भी घर वापसी, एक साथ 2000 लोगों ने पुनः अपनाया सनातन धर्म
- समय पर टैक्स नहीं भरने पर मोबाइल सिम होगा ब्लॉक
- कोविशील्ड से जम सकता है खून का थक्का; वैक्सीन कंपनी एस्ट्राजेनेका ने साइड इफेक्ट्स की बात मानी
- कांग्रेस के बैंक खाते सीज़ करने और केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अमेरिका भी कूदा
- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी और अमेरिका का भारत को ज्ञान
- मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के ख़िलाफ़ महाभियोग की तैयारी
- पाकिस्तान की पहली हिंदू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश लड़ रही चुनाव
- कर्नाटक के एक बोर्डिंग स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म
- नन और पादरी भी देखते हैं पोर्न: पोप फ्रांसिस
- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन