सपा थोपना चाहती है कठमुल्लापन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

  • [By: Meerut Desk || 2025-02-19 16:16 IST
सपा थोपना चाहती है कठमुल्लापन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएगी लेकिन जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है तो वे उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं। उन्होंने प्रदेश की स्थानीय बोलियों को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है।

इस स्टोरी को विस्तार से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें:

सपा देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं, बच्चों को बनाना चाहते हैं मौलवी: विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएगी और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं। ये बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं जो कतई स्वीकार्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्थानीय बोलियों, भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेली को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। सदन केवल विद्वानों के लिए नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए।