सेक्स के लिए हर बार 5 हज़ार मांगती है पत्नी, तलाक के बदले मांगती है 45 लाख रूपये

  • [By: Meerut Desk || 2025-03-20 16:35 IST
सेक्स के लिए हर बार 5 हज़ार मांगती है पत्नी, तलाक के बदले मांगती है 45 लाख रूपये

बेंगलुरु: मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है। एक पति ने अपनी पत्नी पर मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि पत्नी सेक्स के बदले रुपयों की मांग करती है। इसके अलावा उसे शारीरिक कष्ट भी देती है। उसके प्राइवेट पार्ट पर लात मारती है।  इतना ही नहीं ऑफिस की मीटिंग के दौरान कैमरे पर पत्नी की अभद्र हरकतों के चलते युवक को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पति अपनी ही पत्नी के खिलाफ पुलिस के पास पहुंचा है। उसके आरोप हैं कि पत्नी ने कई बार उसके निजी अंग पर चोट पहुंचाई है। पत्नी के अलावा उसके सास-ससुर पर भी रुपयों की लगातार मांग करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सेक्स के बदले मांगती है पैसे: रिपोर्ट्स के अनुसार, पति के आरोप हैं कि पत्नी सेक्स के बदले रोज 5 हजार रुपये मांगती है। फिलहाल, इस संबंध में महिला की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पति के आरोप हैं कि साल 2022 में शादी के बाद से ही पत्नी ने उसके साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था और इसकी वजह वह बच्चे बताती है। आरोप हैं कि जब पति ने निरोध के साथ सेक्स की बात कही, तो पत्नी ने रुपयों की मांग कर दी थी।

तलाक चाहिए तो 45 लाख रुपये दो: पति के अनुसार तलाक मांगने पर पत्नी उससे 45 लाख रुपये की डिमांड करती है। इसके अलावा आरोप ये भी हैं कि महिला पति को सुसाइड की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है।

नौकरी भी गंवाई: पति ने नौकरी जाने की वजह भी पत्नी को बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी पर आरोप हैंकि पति के वर्क फ्रॉम होम के दौरान वह मीटिंग के बीच आकर नाचती थी और झगड़ा भी करती थी। पति की मीटिंग के बीच ही जोर से चिल्लाती थी। इन घटनाओं के चलते पीड़ित को नौकरी गंवानी पड़ गई थी।

TAGS

#

SEARCH

RELATED TOPICS