आभा गैस एजेंसी मेरठ यानी कालाबाजारी, 11 जनवरी की बुकिंग 16 जनवरी तक सप्लाई नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से शिकायत 

  • [By: Meerut Desk || 2025-01-14 16:53 IST
आभा गैस एजेंसी मेरठ यानी कालाबाजारी, 11 जनवरी की बुकिंग 16 जनवरी तक सप्लाई नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से शिकायत 

मेरठ। जनपद के टीपी नगर स्थित आभा गैस एजेंसी का हमेशा विवादों से नाता रहा है। उपभोक्ता ने 11 जनवरी 2025 को भारत गैस के आधिकारिक गैस बुकिंग नंबर पर सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग की थी। जिसका बुकिंग नंबर 263336 हैं। लेकिन कई बार आभा गैस एजेंसी टीपी नगर मेरठ के ऑफिस में फोन करने के बाद भी आज तक गैस सिलेंडर प्राप्त नहीं हुआ है। इस बाबत उपभोक्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी को फोन कर शिकायत दर्ज कराइ और बुकिंग संख्या व्हाट्सप्प पर भेज दी लेकिन जिला आपूर्ति अधिकारी ने शिकायत का समाधान करना तो दूर व्हाट्सप्प मेसेज को सीन तक नहीं किया। उपभोक्ता ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के मेरठ स्थित ऑफिस के मोबाइल नंबर पर भी फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से एक्स पर शिकायत: उपभोक्ता ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन घंटों बीत जाने पर भी अभी तक आभा गैस एजेंसी मेरठ पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायत का कोई समाधान नहीं होने पर उपभोक्ता ने 14 जनवरी 2024 को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

ब्लैक में बेचे जा रहे है घरेलू गैस सिलेंडर: दूसरी और आभा गैस एजेंसी टीपी नगर ऑफिस के कार्यक्षेत्र में वाले हलवाई, ठेले वाले, फ़ास्ट फ़ूड वालों एवं अन्य काम करने वालों को आभा गैस एजेंसी घरेलू सिलेंडर मुँह मांगी संख्या में उपलब्ध करा रही है। लेकिन घरेलू उपभोक्ता को आभा गैस एजेंसी 4 दिन बाद भी गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं करा रही है। जमकर कालाबाजारी की जा रही है और हलवाई, ठेले वाले, फ़ास्ट फ़ूड वालों एवं अन्य काम करने वालों को कमर्सिअल सिलेंडर देने की बजाय घरेलू सिलेंडर ब्लैक में बेचे जा रहे है। 

आभा गैस एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने को जिलाधिकारी को लिखा पत्र: उपभोक्ता (वरिष्ठ पत्रकार) ने बुकिंग के 4 दिन बाद भी गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराने पर जिलाधिकारी मेरठ से भी पत्र लिखकर कहा है शासन और प्रशासन की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस नीतियों की धज्जियाँ उड़ाने वाली आभा गैस एजेंसी टीपी नगर की उच्च स्तरीय जाँच करा कर जाँच कर इसका लाइसेंस निरस्त किया जाये। 

बेपरवाह जिला आपूर्ति अधिकारी:: दो दिन पूर्व ही पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के मंत्री ने प्रशासन से शिकायत की थी कि मेरठ में रोजाना 13 लाख रूपये का तेल चोरी हो रहा है तो जिला आपूर्ति अधिकारी मेरठ विनय कुमार सिंह ने बेहद ही लापरवाही वाला जवाब दिया था। दरअसल जवाबदेही से पल्ला झड़ना जिला आपूर्ति अधिकारी की आदत बन चुकी है। 

उपभोक्ता को बुकिंग के 4-5 दिन बाद ही गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराने पर भी जिला आपूर्ति अधिकारी आभा गैस एजेंसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इस प्रकार जिला आपूर्ति अधिकारी मेरठ अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रहे है। 

SEARCH

RELATED TOPICS