खुलेआम मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाला महंत बजरंग मुनिदास गिरफ्तार

  • [By: Meerut Desk || 2022-07-05 17:43 IST
खुलेआम मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाला महंत बजरंग मुनिदास गिरफ्तार
सीतापुर। कुछ दिन पूर्व बजरंग मुनिदास नामक महंत को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया हैं। ग़ौरतलब है कि प्रदेश के सीतापुर जिले में खुलेआम मुस्लिम महिला और उनकी बेटियों से रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनिदास अचानक चर्चा में आ गया था। एसपी आरपी सिंह ने बताया जल्द ही महंत बजरंग मुनिदास को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर महंत बजरंग दास मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देते देखे गए थे। इस वीडियो में वह कहते सुने गए थे कि यदि किसी हिंदू लड़की को छेड़ा गया तो वह उनकी (मुस्लिम) बहू-बेटियों को घर से उठाकर रेप करेंगे। सीतापुर के खैराबाद में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासिन आश्रम के महंत बजरंग मुनिदास का यह वीडियो 2 अप्रैल का बताया गया है। एक अन्य वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब महंत ने यह भड़काऊ भाषण दिया, कुछ पुलिसकर्मी भी साथ खड़े थे।
 
 
दूसरी और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस बाबत उत्तर प्रदेश पुलिस से शिकायत की थी। एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा था कि इसने संत की भड़काऊ भाषण को गंभीरता से लिया है और कठोरतम शब्दों में निंदी की जाती है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को लेटर लिखा और तुरंत हस्तक्षेप करते हुए बजरंग दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। 

TAGS

# BREAKING

SEARCH

RELATED TOPICS