हवस का मौलवी: 11 साल की बच्ची के साथ मौलवी ने किया दुष्कर्म 

  • [By: Meerut Desk || 2024-08-03 18:31 IST

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में रहने वाली 11 साल की मासूम बालिका के साथ उसके शिक्षक मौलवी ने दुष्कर्म किया। लिसाड़ी गेट थाने पर दी गई तहरीर में पीड़ित की मां ने बताया कि उसकी बेटी मौलवी के यहां पढ़ने जाती है। रोजाना की तरह वह अपनी बेटी को पढाई के लिए मौलवी के घर छोड़कर अपने घर वापस आ गई। उस समय मौलवी की पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान मौलवी ने 11 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद हवस के मौलवी ने पीड़ित को धमकी दी कि इस बारे में अगर किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। लेकिन घर जाकर पीड़िता ने अपनी मां को पूरा किस्सा बताया। इस पर पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर की बुनियाद पर पीड़ित बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जाँच आने के बाद कार्यवाही होगी। 

TAGS

# Meerut

SEARCH

RELATED TOPICS