युवती ने 10 हज़ार रूपये ब्याज़ पर मांगे तो सूदखोर ने बनाया हवस का शिकार 

  • [By: Meerut Desk || 2024-12-11 12:48 IST
युवती ने 10 हज़ार रूपये ब्याज़ पर मांगे तो सूदखोर ने बनाया हवस का शिकार 

मेरठ। एक सूदखोर ने 10 हजार रूपये ब्याज़  वाली एक युवती को नशीली चाय पिलाकर उसकी इज्ज़त रौंद डाली और उसकी वीडियो बना ली। मंगलवार को युवती ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें वह अपने साथ हुई दुष्कर्म की बात बता रही हैं। 

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे 10 हज़ार रूपये की जरूरत पड़ी। उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखा और उस पर दिए नंबर पर संपर्क किया। जिस व्यक्ति से उसकी बात हुई, उसने उसे कम ब्याज पर रुपये देने का यकीन दिलाया। जब युवती ने 10 हजार रुपये ब्याज पर मांगे तो सूदखोर 600 रुपये ब्याज काटकर दिलवाने की बात करने लगा। उसे उसकी बातों पर भरोसा होता गया। वह उसे रुपये दिलाने के बहाने एक घर पर ले गया। उसने घर के मालिक के बारे में पूछा तो सूदखोर ने बहाना बनाकर टाल दिया। कुछ देर बाद सूदखोर ने उसे पीने को चाय दी। चाय पीते ही वह बेहोश हो गई। कुछ घंटे बाद उसे होश आया तो वह बदहवास थी। पीड़िता ने बताया आरोपी ने उसे धमकी दी है, जिस कारण वह डरी हुई है। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने कहा कि युवती की और से तहरीर मिलने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

SEARCH

RELATED TOPICS