मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने नशेड़ी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी अधिकारी पति के किये 15 टुकड़े

  • [By: Meerut Desk || 2025-03-19 15:30 IST
मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने नशेड़ी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी अधिकारी पति के किये 15 टुकड़े

मेरठ। पत्नी ने अपने नशेड़ी और बेरोजगार प्रेमी के लिए अपने मर्चेंट नेवी अधिकारी पति की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर उसके शव को 15 टुकड़ों में काटकर एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट और पानी मिलाकर जमा दिया। 

यह पूरा मामला जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर से सामने आया है। यहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5-6 साल की बेटी के साथ रहते थे। सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में काम करते थे और लंदन में जॉब करते थे। उनका अपने काम को लेकर अक्सर विदेशों में ही रहना होता था।  सौरभ राजपूत कुछ ही दिन पहले अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने मेरठ लौटे थे। बताया जा रहा है कि सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान के जन्मदिन के लिए ही लंदन से मेरठ आए थे। 

लेकिन सौरभ राजपूत का उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने ही अपने ठलवे और नशेड़ी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। मर्चेंट नेवी मेंअधिकारी रहे सौरभ राजपूत के कत्ल के बाद शव के 15 टुकड़े कर डाले और ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। इतने खूंखार अपराध को अंजाम देने के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश शिमला चली गई और वहीँ पर दोनों ने शादी कर ली। उसके बाद शिमला से सीधे मनाली हनीमून मनाने के लिए चली गई।

पुलिस की जांच में इस कहानी में प्यार, धोखा और कत्ल का जो सच सामने आया है, वह हैरान करता है। मुस्कान ने सौरभ से भी लव मैरिज की थी। मुस्कान रस्तोगी और सौरभ राजपूत की 2016 में शादी हुई थी। यहां तक कि मुस्कान के साथ ज्यादा वक्त बिताने की चाह में सौरभ राजपूत ने मर्चेंट नेवी की नौकरी ही छोड़ दी थी। सौरभ के नौकरी छोड़ने के फैसले से उसके परिजन नाराज़ थे और फिर विवाद बढ़ा तो उसने मुस्कान के साथ किराये के मकान में अलग रहना शुरू कर दिया।

मुस्कान रस्तोगी ने 2019 में बेटी को जन्म दिया। लेकिन इस खुशी में जल्दी ही अवैध संबंधों का ग्रहण लग गया। सौरभ राजपूत को पता चला कि उसकी पत्नी का उसके ही दोस्त साहिल से अवैध संबंध है। इसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ा तो तलाक पर भी विचार हुआ। मुस्कान राजी थी कि तलाक ले लिया जाए। लेकिन सौरभ राजपूत ने बेटी की खातिर तलाक नहीं लिया। यही नहीं सौरभ ने फिर से मर्चेंट नेवी जॉइन कर ली। 2023 में वह काम के सिलसिले में देश से बाहर चला गया था। सौरभ की बेटी 28 फरवरी को 6 साल की हुई थी। इस मौके पर सेलिब्रेशन के लिए वह 24 फरवरी को वापस लौटा था। लेकिन इस दौरान नशे का आदी साहिल और मुस्कान और अधिक करीब आ चुके थे। यह करीबी इस हद तक बढ़ गई थी कि उन्हें सौरभ राजपूत अब बाधा नजर आने लगा था और उसे रास्ते से हटाने के लिए कत्ल तक का प्लान बना लिया।

नींद की गोलियां खिलाकर मारा, फिर शव के करे 15 टुकड़े और शादी-हनीमून के लिए निकले शिमला और मनाली: क़त्ल की रात साजिश के तहत मुस्कान ने सौरभ राजपूत के खाने में 4 मार्च को नींद को दवा मिला दी। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान और साहिल ने चाकू से उसे काट डाला। शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। साहिल के 15 टुकड़े करने के बाद उन्हेंएक ड्रम में भर दिया और सीमेंट से सील कर दिया। दोनों का यह प्लान था कि सही समय पर शव को कहीं फेंक दिया जाएगा। यहां तक कि मुस्कान ने पड़ोसियों में फैला दिया कि वह पति के साथ हिल-स्टेशन मनाली घूमने जा रही है। मनाली से ही मुस्कान सौरभ राजपूत के फोन से ही मुस्कान अपनी तस्वीरें शेयर करती रही। ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को लगे कि सौरभ जिंदा और मुस्कान की तस्वीरें शेयर कर रहा है। लेकिन सौरभ राजपूत के परिवार वालों नेजब बेटे से संपर्क की कोशिश की तो कॉल ही नहीं रिसीव की गई। 

मीडिया रिपोर्ट: मीडिया रिपोर्ट  की माने तो रात के समय जब सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ अपने कमरे में सो रहे थे, तभी मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया. मुस्कान ने ताबड़तोड़ वार किए और अपने ही हाथों अपने पति को मार डाला. इसके बाद वहां साहिल भी आ गया और दोनों ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेट भर दिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने 10 दिन पहले आस-पास के लोगों को बताया कि वह पति के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है। इसके बाद से घर पर ताला लगा हुआ था. आस-पास के लोगों ने भी इसके बाद से मुस्कान और सौरभ को साथ नहीं देखा। इस बीच मुस्कान ने अपनी मां को अपने प्रेमी के संग मिलकर सौरभ की हत्या करने की बात बताई। इसके बाद मुस्कान की मां थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जब पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से सख्त पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया और घर से ड्रम बरामद कर लिया गया। 

मेरठ पुलिस ने कहा: इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने एशियन एक्सप्रेस को बताया, सौरभ राजपूत का मामला है। वह मर्चेंट नेवी में तैनात थे। कुछ ही दिन पहले यहां आए थे। जब उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से सख्त पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। 4 मार्च के दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। केस दर्ज कर लिया गया है। मुस्कान और साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

SEARCH

RELATED TOPICS